मुझपे कर्में नजर तू सदा रखना
Video Bhajan Sung by Sahibji
Audio Bhajan
Lyrics
मुझपे कर्में नजर तू सदा रखना ।
मैं खड़ा हूं दया की नज़र के लिए ॥
मेरे सतगुरू सुनो मेरी फरियाद को।
चरणों में जगह दो सदा के लिए ॥ मुझपे कर्में नजर.....
क्या पुकारूं तुझे में अदली-अदल मेरे।
दिल की है तुझको तो सारी खबर ॥
मेरे सतगुरू मुझे बस यही भीख दो।
मैं तड़फता रहूं बस तुम्हारे लिए ॥ मुझपे कर्में नजर.....
न मांगू जगत की सुख संपदा।
दास की है बस इतनी सी इन्तजा ॥
मैं पुकारूं तुम्हे तुम आवाज़ दो।
बहे हर पल यह आंसू तुम्हारे लिए ॥ मुझपे कर्में नजर.....
मेरी किश्ती फसी है मंजदार में ।
तू तारे या डोबे है इन्तजार में ॥
मेरे साहिब न पल, इक अब देर कर।
डूबने को खड़ा हूं तुम्हारे लिए ॥ मुझपे कर्में नजर.....
-- साहिब जी